काशीपुरःदिल्ली में ऑटो चालक के साथ मारपीट की घटना के बाद देशभर के सिख समुदाय के लोगों में दिल्ली पुलिस के खिलाफ भारी रोष देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में काशीपुर में भी सिख समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सिख समुदाय के लोगों ने नारेबाजी करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा. वहीं, उन्होंने मामले को पुलिस के इस व्यवहार को अमानवीय हरकत बताया है.
दिल्ली के मुखर्जी नगर में पुलिसकर्मी के द्वारा एक सिख ऑटो ड्राइवर की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. ऑटो ड्राइवर और उसके बेटे की पिटाई से नाराज सिख समाज के लोग पुलिस के विरोध में उतर गए हैं. सिख समाज के लोगों ने दिल्ली पुलिस पर रिश्वत लिए जाने का भी गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सुविधा शुल्क ना देने पर पिता और पुत्र ऑटो चालक के साथ मारपीट की गई है, जो बेहद निंदनीय घटना है.