रुद्रपुर :मुकदमे को वापस लेने व नानकमत्ता एसओ को बर्खास्त करने की मांग को लेकर तराई सिख महासभा ने एसएसपी कार्यालय और डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
तराई सिख महासभा के बैनर तले सैकड़ों सिख समाज के लोगों द्वारा एसएसपी कार्यालय व डीएम कार्यालय में थाना नांकमत्ता में झूठे मुकदमें दर्ज करने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. सुबह तकरीबन 11 बजे रुद्रपुर, जसपुर, काशीपुर, गदरपुर, खटीमा, नानकमत्ता, पीलीभीत, अफजलगढ़ व बहेड़ी से सैंकड़ों सिख समुदाय के लोग एसएसपी कार्यालय के बाहर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली को कटघरे में रखते हुए नारेबाजी की.