उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में झारखंड का अंकिता कांड दोहराने की धमकी, आरोपी शाहरुख गिरफ्तार - Shahrukh of Rudrapur

रुद्रपुर में नाम बदल कर युवती से शादी का प्रस्ताव रखने के बाद मना करने पर हत्या करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने शाहरुख नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आज शाहरुख को कोर्ट में पेश करेगी.

rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Sep 8, 2022, 10:59 AM IST

Updated : Sep 8, 2022, 11:58 AM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गाबा चौक से पुलिस ने एक सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक युवती को झारखंड में हुए अंकिता कांड की तरह उसका भी हस्र कर देने की धमकी दे रहा था. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है.

कैमरे इंस्टॉल करने के दौरान लगाई सेंध: पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया कि वह गदरपुर थाना क्षेत्र में अपने भाई के साथ रहती है. माता-पिता के निधन के बाद वह दोनों अकेले रहते हैं. एक वर्ष पूर्व भाई द्वारा घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे. इस दौरान कैमरों को इंस्टॉल करने आए युवक ने घर के इंस्टॉल कैमरों को अपने मोबाइल पर भी ऑन लाइन कर लिया. इस दौरान उसने अपना नाम राजकुमार बताया, जिसके बाद दोनों के बीच पहचान बढ़ी तो बातचीत होने लगी.

शाहरुख ने अपना नाम राजकुमार बताया: पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक उसके घर आने जाने लगा. इस दौरान आरोपी ने उससे शादी का भी प्रस्ताव भी रखा. तभी पीड़िता को युवक का असली नाम शाहरुख का भी पता चल गया. यह भी जानकारी मिली कि आरोपी अभी तक कई लोगों को इस तरह फंसा कर धोखा दे चुका है. जिसके बाद उसने आरोपी से बातचीत करना बंद कर दिया.

ब्लैकमेल करके जान से मारने की धमकी दे रहा था: पिछले दो माह से आरोपी युवक उसे मानसिक रूप से परेशान कर उसके साथ अभद्रता कर रहा है. साथ ही ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. युवक धमकी दे रहा है कि यदि उसकी बात नहीं मानी तो जैसे झारखंड में अंकिता के साथ हुआ वही हाल तेरे साथ भी होगा. पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे पेट्रोल डाल कर जिंदा जला देने की धमकी दे रहा है.
पढ़ें-केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हादसे: ओडिशा के तीर्थयात्री के सिर पर पत्थर गिरा, यूपी की युवती नदी में गिरी

मिलने बुलाकर की अश्लील हरकत: पीड़िता ने बताया कि कल यानी 7 सितंबर को शाहरुख उसे मिलने बुला रहा था. शाहरुख उसे धमकी दे रहा था कि अगर वह 9 बजे गावा चौक नहीं आयी तो वह घर आकर उसकी हत्या कर देगा. जब वह गावा चौक रुद्रपुर में आयी तो शाहरुख ने उसके साथ अश्लील ढंग से वार्ता करते हुए छेड़छाड़ की और जबरन उसके साथ चलने का दबाव भी बनाया.

युवती जान बचाकर भागी: शोर मचाने पर कुछ राहगीर वहां एकत्र हो गये और पीड़िता किसी तरह शाहरुख से बच कर वहां से भाग आयी. अब पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शाहरुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाल विक्रम राठौर (Kotwal Vikram Rathor) ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

क्या है झारखंड का अंकिता हत्याकांड:झारखंड के दुमका में व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरुख काफी समय से परेशान कर रहा था. अंकिता के घर वालों ने बताया कि उनकी बेटी 12 वीं कक्षा की छात्रा है. शाहरुख ने कहीं से अंकिता का नंबर हासिल कर लिया था. तभी से वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था. आरोप है कि अंकिता जब राजी नहीं हुई और उसे झिड़का तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा.

अंकिता के परिजनों ने बताया कि 23 अगस्त सुबह अंकिता घर में सोई हुई थी. इसी बीच शाहरुख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी. बाद में रिम्स में उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Sep 8, 2022, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details