उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खाताधारकों की जमा पूंजी हड़पने की कोशिश, कमेटी संचालक को ग्रामीणों ने घेरा - khatima news

खटीमा में विवेकानंद जनकल्याण म्युचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड के लगभग दो दर्जन खाताधारकों द्वारा मीटिंग के दौरान अपना जमा रकम मांगने पर विवाद हो गया.

khatima
कमेटी संचालक को ग्रामीणों ने घेरा

By

Published : Sep 6, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 8:19 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र के नेपाल सीमा से लगे नारायण नगर इलाके में ग्रामीण कमेटी के माध्यम से अवैध खाते खोलकर लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. स्थानीय स्तर पर बनाई गई कमेटी विवेकानंद जनकल्याण म्युचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड के लगभग दो दर्जन खाताधारकों द्वारा मीटिंग के दौरान अपना जमा रकम मांगने पर विवाद हो गया.

सूचना मिलने पर झनकईया थाने के एसआई ललित पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. समिति संचालक तुषार अधिकारी व उनके सहयोगियों द्वारा लिखित राजीनामा देने और ग्रामीणों की रकम वापस करने की समय सीमा निर्धारित करने के बाद लोग शांत हुए.

कमेटी संचालक को ग्रामीणों ने घेरा

ये भी पढ़े:देहरादून: नगर निगम का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सोमवार को निगम रहेगा बंद

वही, पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि कमेटी के माध्यम से उनके जमा किये गए लाखों रुपयों को कमेटी संचालक नहीं दे रहा है. इसलिए आज उन्होंने कमेटी संचालक व उसके साथियों को गांव में ही रोक लिया था. इस दौरान नारायण नगर, नगला तराई, सिसैया, मेला घाट, बगुलिया, दमगड़ा, खटीमा, टेढ़ाघाट, नानकमत्ता आदि जगहों के खाताधारक भी अपनी रकम वापस लेने के लिए मौके पर मौजूद रहे.

वहीं, हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे एसआई ललित पांडे ने बताया कि हमारे पास अभी कोई लिखित तहरीर नहीं आयी है. फिलहाल, पैसे के लेन देन को लेकर ग्रामीणों में आपसी समझौता हो गया है. यदि निर्धारित समय सीमा के अंदर समिति द्वारा रकम वापस नहीं किया जाता और हमारे पास लिखित तहरीर आती है, तो पुलिस द्वारा कार्रवाई की जायेगी. तब तक हम लोग मामले पर नजर बनाए रखेंगे.

Last Updated : Sep 6, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details