रुद्रपुर: महाराष्ट्र से लौटे सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 57 पर पहुंच गया है, जिसमें से सात लोग ठीक हो चुके हैं. एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि सभी लोग कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से लौटे थे. सभी संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा जा रहा है.
दरअसल, कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से लौटे सात लोगों को पंतनगर क्वरंटाइन सेंटर में रखा गया था. 25 मई को स्वास्थ्य विभाग ने सभी 78 लोगों के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी के सुशीला तीवारी अस्पताल में भेजा था, जिसमें से सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.