रुद्रपुर: रोजगारपरक योजनाओं में जनपद के 12 आवेदकों में से 8 लाभार्थियों का चयन किया गया. जिसमें होम स्टे योजना के तहत 1 जबकि 7 लाभार्थियों का चयन वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना में किया गया है.
बता दें कि, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना/दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम-स्टे) योजना के तहत जनपद के 8 लोगों का चयन किया गया. जिसमें से दीन दयाल उपाध्याय गृह योजना के तहत एक लाभार्थी व 7 लाभार्थियों को चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना में चयनित किया गया. सभी चयनित लाभार्थियों के प्रोजेक्ट संबंधित विभागों को भेज दिए हैं.
लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में वीर चंद सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना/दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) योजना की जिला स्तरीय स्क्रीनिंग/चयनित समिति की बैठक विकास भवन में आयोजित की गई. जिलाधिकारी ने बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत 11 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें उपस्थित 8 आवेदकों का साक्षत्कार लेकर आवेदन स्वीकृत कर संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. उन्होंने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास ऋण (होम स्टे) विकास योजना के अंतर्गत एक आवेदन प्राप्त हुआ था. उक्त आवेदक का साक्षात्कार लेकर आवेदन स्वीकृत करते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने आवेदकों से कहा कि जिस कार्य के योजनान्तर्गत ऋण दिया जा रहा है, लाभार्थी उसी योजनाओं पर कार्य करें.
पढ़ें:बंशीधर भगत बोले- नेता प्रतिपक्ष को बयान से गहरा घाव लगा तो डॉक्टर से करवाएं इलाज
जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा रोजगारपरक की कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. कई योजनाओं में लोगों के काफी आवेदन हैं, उन्होंने जनपद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों को इन रोजगारपरक योजनाओं से जुड़ना है तो वह ऑनलाइन विभागों की वेब साइड में अप्लाई कर सकता है.