उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: बकरीद और रक्षाबंधन को लेकर SDM ने बुलाई बैठक, दिए ये निर्देश

एसडीएम ने बकरीद और रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर शांति कमेटी, व्यापारियों और वरिष्ठ नागरिकों की बैठक की. उन्होंने दुकानदारों को ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और सैनिटाइजर का प्रयोग करवाने के निर्देश दिए.

khatima
एसडीएम ने की बैठक

By

Published : Jul 30, 2020, 11:44 AM IST

खटीमा:ऊधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में एसडीएम निर्मला बिष्ट ने शांति कमेटी, व्यापारियों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक की. ये बैठक ईद उल-फित्र और रक्षाबंधन को लेकर की गई. बैठक में एसडीएम ने त्योहारों पर प्रशासन की ओर से कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन करवाने के निर्देश दिए. खासतौर से दुकानदारों को बाजार और दुकानों पर ज्यादा भीड़ नहीं इकट्ठा करने के सख्त निर्देश दिए गए.

एसडीएम ने की बैठक

प्रशासन की ओर से राणा प्रताप इंटर कॉलेज सभागार में बकरीद और रक्षाबंधन को लेकर एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में एसडीएम ने स्थानीय व्यापारी और शहर के गणमान्य लोगों को जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने के खास निर्देश दिए. एसडीएम निर्मला बिष्ट ने आवाम से बकरीद और रक्षाबंधन के त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाने की अपील भी की. एसडीएम ने व्यापारियों को निर्देशित किया कि वो कोरोना महामारी को देखते हुए अपनी-अपनी दुकानों पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने और सैनिटाइजर का प्रयोग करवाएं. वहीं, नगर पालिका और जलसंस्थान को त्योहारों के अवसर पर शहर की सफाई और पेयजल व्यवस्था को बेहतर करने के लिए भी निर्देशित किया गया.

ये भी पढ़ें: विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस : मानव तस्करी को खत्म करना बड़ी चुनौती

एसडीएम निर्मला बिष्ट ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग बकरीद और रक्षाबंधन के त्योहार को कोरोना महामारी को ध्यान में रख कर मनाएं. आपस में सभी लोग सौहार्द बनाए रखें. बाजारों में अत्यधिक भीड़ ना लगाएं. सभी स्थानीय लोग दुकानों पर खरीददारी करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें. मास्क अवश्य लगाकर निकलें और बाहर निकलने पर सैनिटाइजर का प्रयोग समय-समय पर करते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details