खटीमा:तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. भारत बंद को सफल बनाने के लिए सितारगंज मंडी समिति में संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी संगठनों से समर्थन मांगा है.
इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का कहा कि 10 महीने से गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. लगभग 600 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं, परंतु अभी तक केंद्र सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है. इसलिए 27 सितंबर को किसान संयुक्त मोर्चा द्वारा भारत बंद का आह्वान किया है, जिसको सफल बनाने के लिए लोगों ने अपना समर्थन दिया है.