रुद्रपुर:एसओजी और कोतवाली पुलिस ने 60 लाख रुपए के टायर लदे ट्रक के चोरी होने के मामले में चालक और परिचालक को गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व पुलिस ने चोरी के टायरों को एक गोदाम से बरामद किया था. जिसके बाद गोदाम मालिक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से चोरी हुआ ट्रक भी बरामद कर लिया है.
चालक और परिचालक ने ट्रक और लाखों के टायरों को लगाया था ठिकाने, पुलिस ने किया अरेस्ट - एसओजी और कोतवाली पुलिस
एसओजी और कोतवाली पुलिस ने टायर लदे ट्रक के चोरी होने के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी चालक और परिचालक को अरेस्ट कर लिया है. जो गलत नाम पता से वाहन चला रहा था. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
दरअसल, 6 मार्च को हरीश मुंजाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि 23 फरवरी को 10 टायरा ट्रक 250 टायर जिनकी कीमत करीब 60 लाख रुपए थी, चालक व परिचालक डिलीवरी हेतु झारखंड के लिए चले थे. लेकिन सामान व वाहन वहां नहीं पहुंचा. बताया कि चालक अब्दुल मुतलीब निवासी डिगरपुर थाना मैनाडेर जिला मुरादाबाद (यूपी) उनके यहां काम करता है, जो सामान लेकर गया था. पुलिस ने जांच की तो ट्रक चालक का नाम और पता गलत निकला. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए टीम का गठन किया. जांच के दौरान चालक अमीर आलम निवासी पीपलसाना, थाना भोजपुर, मुरादाबाद व परिचालक शाने आलम का नाम सामने आया. जिससे ट्रक चालक की पोल खुल गई और उसका सही नाम और पता पुलिस ने जुटा लिया. जो नाम और पता बदलकर ट्रक चला रहा था.
पढ़ें-प्री वेडिंग शूट के बहाने बड़ी चोरी को दिया अंजाम, दो शातिर चोर गिरफ्तार
इस दौरान टीम द्वारा माल की तलाश हेतु उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के कई टोल टैक्स व लगभग 800 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो पुलिस टीम को अहम सुराग हाथ लगे. 22 मार्च को मुखबिर की सूचना पर चोरी के टायर तसब्बुर अली निवासी मुलाना जोया थाना बुडोई जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश के जोया स्थित गोदाम से 248 टायर बरामद हुए.मामले में आरोपी तसव्वुर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. 7 अप्रैल को जोया जनपद अमरोहा से आरोपी चालक अमीर आलम व परिचालक शाने आलम को चोरी के ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपियों द्वारा ट्रक की नंबर प्लेट बदलकर वाहन चलाया जा रहा था.