उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में किसान से मांगी गई 20 करोड़ की फिरौती, जांच में जुटी पुलिस - ransom of 20 crores from farmer in Rudrapur

रुद्रपुर में एक किसान से 20 करोड़ की फिरौती मांगी गई है. किसान को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था. ऐसे में अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Rs 20 crore ransom demanded from farmer in Rudrapur
रुद्रपुर में किसान से मांगी गई 20 करोड़ की फिरौती

By

Published : Jul 15, 2022, 7:30 PM IST

रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र झगझोर फार्म शिमला में एक किसान से अज्ञात बदमाश से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. यहां एक किसान से अज्ञात कॉलर ने ने 20 करोड़ की फिरौती मांगी है. साथ में ही कॉलर ने 3 घंटे में रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के झगझोर फार्म शिमला पिस्तौल निवासी मो फर्रुख अहमद ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया की कल शाम लगभग साढ़े तीन बजे उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया. जिसमें 3 घंटे में बीस करोड़ रूपये फिरौती देने की मांग की गई. साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई.

पढे़ं-रुद्रेश्वर देवता के देवराणा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दूर-दूर से पहुंचे दर्शनार्थी

जिसके बाद शाम 04.04 बजे फिर से उसी नम्बर से फोन आया. जिसे उसने काट दिया. जब परिजनों को इसके बारे में पता चला तो उनमें हड़कंप मच गया. आनन फानन में परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित किसान ने बताया वह अपने खेत के कामों के लिए बहेड़ी (हरहरपुर बहरूआ ), बरेली (भोजीपुरा), पीलीभीत आदि स्थानों पर आता जाता रहता है. ऐसे में हो सकता है उसकी जान को खतरा हो. पीड़ित किसान से जल्द से जल्द अज्ञात का पता लगाने की मांग पुलिस से की है.

पढे़ं-CM धामी ने किया प्रदेश की सबसे बड़ी केंद्रीयकृत रसोई का उद्घाटन, 35 हजार बच्चों के लिए बनेगा मिड डे मील

मामले में एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया की पीड़ित की तहरीर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही फिरौती से लिए कॉल करने वाला पुलिस की गिरफ्त में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details