उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो माह से रोडवेज कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन

काशीपुर में रोडवेज कर्मचारियों ने दो महीने से वेतन नहीं मिलने के विरोध में हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन किया.

By

Published : Jun 16, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 6:49 PM IST

roadways employees
दो माह से रोडवेज कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन

काशीपुर:रोडवेज कर्मचारियों ने दो महीने से वेतन नहीं मिलने के विरोध में हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही उच्चाधिकारियों से शीघ्र वेतन दिलाने की मांग की है. रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि बीते दो महीने से उनको वेतन नहीं मिल रहा है. जिसके चलते उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

धरना प्रदर्शन में कर्मचारियों का कहना है कि उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं दिए जाने से खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के बच्चों की फीस और परिवार में बीमार लोगों का सही से इलाज तक नहीं करा पा रहे हैं.

पढ़ें:लॉकडाउन उल्लंघन पर एक्शन में पुलिस, 4 करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना वसूला

संगठन कई बार उच्चाधिकारियों से समय से वेतन देने की गुहार लगा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं, रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि डिपो से जो कर्मचारी 8-10 माह पहले सेवानिवृत्त हुए हैं. उनको भी अभी तक पेंशन नहीं मिल रही है. जिसके चलते सेवानिवृत्त कर्मचारी भी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.

Last Updated : Jul 17, 2020, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details