उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुकान में घुसा अनियंत्रित डंपर, लोगों का फूटा गुस्सा - सड़क हादसा

खटीमा रोड मुख्य बाजार में एक अनियंत्रित डंपर खाद की दुकान में घुस गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

road-accident
खाद की दुकान में घुसा अनियंत्रित डंपर

By

Published : Feb 19, 2020, 1:38 PM IST

सितारगंज: नगर के मुख्य बाजार में अचानक अनियंत्रित होकर डंपर एक खाद की दुकान में घुस गया. डंपर को देख खाद की दुकान में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, अनियंत्रित कार से किसी तरह लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, बिजली के पोल सड़क के बीच में होने को हादसे की वजह मान रहे हैं.

दुकान में घुसा अनियंत्रित डंपर.

खटीमा रोड मुख्य बाजार के बीचोंबीच स्थित खाद की दुकान में अनियंत्रित डंपर घुस गया, जिस समय ये हादसा हुआ दुकान में मालिक सहित ग्राहक मौजूद थे. गनीमत ये रही कि वहां मौजूद लोगों में इस हादसे से किसी भी व्यक्ति के चोट नहीं लगी. वहीं, इस हादसे की सूचना आग की तरह शहर में फैलने से चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें:अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से नाराज महिला पहुंची नगर निगम, कर्मचारी से की मारपीट

प्रथम दृष्टया हादसे का मुख्य कारण चालक की लापरवाही मानी जा रही है. वहीं, नगर में हुए सौन्दर्यीकरण के साथ चौड़ीकरण के बाद सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल अब सड़क के बीचोंबीच आ गए है, जिनको लंबा समय बीत जाने के बाद भी हटाया नहीं जाना भी हादसे का एक कारण माना जा रहा है. वहीं, स्थानीय लोग बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details