उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

World fisheries day: मत्स्य राज्य मंत्री रेखा आर्य ने राज्य स्तरीय ब्रूड बैंक का किया लोकार्पण

मत्स्य राज्य मंत्री रेखा आर्य ने राज्य स्तरीय ब्रूड बैंक का लोकार्पण किया, जो चार करोड़ नब्बे लाख की लागत से 23 एकड़ में बना है. इस मौके पर तालाबों में उड़ीसा से लाए गए रोहू व जयंती मछलियों के बीजों को प्रवाहित किया.

राज्य स्तरीय ब्रूड बैंक का किया लोकार्पण

By

Published : Nov 21, 2019, 10:00 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 1:29 PM IST

खटीमाः विश्व मास्तियकी दिवस (world fisheries day) के मौके पर मत्स्य राज्य मंत्री रेखा आर्य ने राज्य स्तरीय ब्रूड बैंक का लोकार्पण किया, जो चार करोड़ नब्बे लाख की लागत से 23 एकड़ में बना है. इस मौके पर रेखा आर्य ने तालाबों में उड़ीसा से लाए गए रोहू व जयंती मछलियों के बीजों को डाला गया.

मत्स्य राज्य मंत्री रेखा आर्य ने राज्य स्तरीय ब्रूड बैंक का किया लोकार्पण.

बता दें कि विश्व मास्तियकी दिवस के मौके पर खटीमा के कृषि फार्म में बने राज्य स्तरीय ब्रूड बैंक का मत्स्य राज्य मंत्री रेखा आर्य ने लोकार्पण किया. इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्य के साथ खटीमा और नानकमत्ता विधायक पुष्कर सिंह धामी व प्रेम सिंह राणा ने भी शिरकत की.

ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ उपचुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा, चुनाव प्रचार जोरों पर

वहीं, रेखा आर्य ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि उन्होंने खटीमा में लगभग 23 एकड़ में बने राज्य ब्रूड बैंक का लोकार्पण किया है. जिसकी लागत लगभग चार करोड़ 90 लाख के करीब है. साथ ही ब्रूड बैंक के बड़े तालाब में उड़ीसा से लायी गई रोहू और जयंती मछलियों के बीजों को भी डाला गया है. जिससे आने वाले समय में पूरे राज्य भर के मछली पालकों को उच्च कोटि के बीज खटीमा के ब्रूड बैंक से मुहैया हो पाएंगे.

Last Updated : Nov 22, 2019, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details