रुद्रपुरः किच्छा केशांतिपुरी क्षेत्र में एक घर पर दुर्लभ प्रजाति का रेड कोरल कुकरी सांप घुस गया. जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि इस दुर्लभ प्रजाति को अब तक उत्तराखंड के तीन स्थानों में ही देखा गया है.
दरअसल, किच्छा के शांतिपुरी ग्रामीण क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर 3 में देर रात गोविंद सिंह कार्की के घर में एक दुर्लभ प्रजाति का सांप घुस गया. गोविंद सिंह कार्की ने आनन-फानन में लाल रंग के सांप के घर में घुसने की सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही डोली रेंज की टीम मौके पर पहुंची और सांप का रेस्क्यू किया.