उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा के रंदीप पोखरिया बने विहिप के उत्तराखंड सह प्रांत मंत्री - Assistant Province Minister Randeep Bhai Pokharia

रंदीप भाई पोखरिया को विश्व हिंदू परिषद ने एक बार फिर प्रमुख जिम्मेदारी से नवाजा है. रंदीप को विश्व हिंदू परिषद का उत्तराखंड सह प्रांत मंत्री बनाया गया है.

रंदीप भाई पोखरिया
रंदीप भाई पोखरिया

By

Published : Nov 11, 2020, 2:04 PM IST

खटीमा:उत्तराखंड के विश्व हिंदू परिषद के फायर ब्रांड नेता माने जाने वाले खटीमा निवासी रंदीप भाई पोखरिया को एक बार फिर प्रमुख जिम्मेदारी से नवाजा है. रंदीप पोखरिया को विश्व हिंदू परिषद का सह प्रांत मंत्री उत्तराखंड बनाया गया है. उत्तराखंड का सह प्रांत मंत्री बनने पर उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार लोगों की बधाई मिल रही है.

बता दें कि, रंदीप भाई पोखरिया अपने छात्र जीवन से ही विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे. जिसके बाद उन्होंने हिंदुत्व विचारधारा के चलते बजरंग दल और विहिप के विभिन्न पदों पर रहकर हिंदुत्व विचारधारा के संवर्धन और संरक्षण के लिए काम किया. वहीं अब वह वर्तमान में बजरंग दल के क्षेत्रीय गौरक्षा प्रमुख व्रज प्रांत की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

पढ़ें-इस दिवाली बिजली का ना लें TENSION, बस त्योहार पर दें ATTENTION!

रंदीप भाई पोखरिया उधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील के निवासी हैं. रंदीप ओजस्वी वक्ता के रूप में अपनी अलग पहचान रखते हैं. इसके साथ ही वह सामाजिक मुद्दों को लेकर भी सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहते हैं. विहिप में नई जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही प्रदेश भर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details