सितारगंजःउधमसिंह नगर के सितारगंज पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि किसानों की मांगें नहीं माने जाने के विरोध में 5 सितंबर को यूपी के मुजफ्फरनगर में किसान रैली होने जा रही है. किसान रैली में यूपी और उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड-यूपी सहित 2022 की शुरुआत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को किसान संयुक्त मोर्चा की एक रैली होगी. रैली में कई राज्यों के किसान मौजूद रहेंगे.