उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राकेश टिकैत का पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में रैली का ऐलान, चुनावी राज्यों पर बनेगी रणनीति - सितारगंज में राकेश टिकैत

किसानों की मांगें नहीं माने जाने के विरोध में 5 सितंबर को यूपी के मुजफ्फरनगर में किसान रैली होने जा रही है. किसान रैली में यूपी और उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

Khatima
खटीमा

By

Published : Jul 15, 2021, 7:00 PM IST

सितारगंजःउधमसिंह नगर के सितारगंज पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि किसानों की मांगें नहीं माने जाने के विरोध में 5 सितंबर को यूपी के मुजफ्फरनगर में किसान रैली होने जा रही है. किसान रैली में यूपी और उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड-यूपी सहित 2022 की शुरुआत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को किसान संयुक्त मोर्चा की एक रैली होगी. रैली में कई राज्यों के किसान मौजूद रहेंगे.

5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में किसान रैली

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी-लालकुआं रेलवे स्टेशन से जल्द हटेगा अतिक्रमण, DRM ने किया निरीक्षण

दरअसल, भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत सितारगंज में किसान नेता सुखचैन सिंह (Sukhchain Singh) की मृत्यु के बाद उनके परिजनों से मिलने सितारगंज पहुंचे थे. किसान नेता सुखचैन सिंह की खेत में पानी लगाने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी. सुखचैन सिंह ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. डेढ़ महीने पहले ही सुखचैन सिंह गाजीपुर बॉर्डर से पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details