उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व PPC अध्यक्ष किशोर हुए चोटिल - uttarakhand

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल की ओर विरोध प्रर्दशन करने जा रहे करीब 2250 कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद गदपुर मजिस्ट्रेट की अदालत ने उन्हें निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश जारी कर दिया.

kishore upadhyay

By

Published : Feb 14, 2019, 8:04 PM IST

उधम सिंह नगर: रुद्रपुर के आंबेडकर पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में कांग्रेस धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व PCC अध्यक्ष किशोर उपाध्याय घायल हो गए. इस घटना के बाद प्रदेश महासचिव कांग्रेस आनंद रावत और पुलिस के बीच गहमा गहमी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा जब किशोर उपाध्याय को जबरन बस में धकेला जा रहा था तो उनके घुटने में चोट लग गई. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक इलाज उपलब्ध करवाया.

2250 कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे को लेकर कांग्रेस ने आज रूद्रपुर के आंबेडकर पार्क में प्रस्तावित धरना शुरू किया था. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लेकर पार्क से जनसभा स्थल की ओर निकले थे. तभी पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया.

2250 कांग्रेसियों को निजी मुचलके पर छोड़ा
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल की ओर विरोध प्रर्दशन करने जा रहे करीब 2250 कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद गदपुर मजिस्ट्रेट की अदालत ने उन्हें निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश जारी कर दिया.


इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस द्वारा जब पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को गिरफ्तार कर बस में जबरन बैठाया जा रहा था तो उनके घुटने में चोट लग गई. जिसके बाद प्रदेश महासचिव कांग्रेस आनन्द रावत और एसपी जगदीश चंद्र की बीच बहस शुरू हो गई. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने मौके पर ही चोटिल किशोर उपाध्याय को प्राथमिक इलाज उपलब्ध कराया. किशोर उपाध्याय ने प्रदर्शन करने जा रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस बल के प्रयोग को असंवैधानिक करार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details