उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंजाब पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार, ₹14 लाख के चेक बाउंस का आरोप - रुद्रपुर से महिला गिरफ्तार

14 लाख रुपये के चेक बाउंस के आरोप में पंजाब पुलिस ने एक महिला को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला रुद्रपुर मंडी में आढ़ती का काम करती है.

rudrapur news
woman arrested

By

Published : Jan 30, 2020, 10:50 PM IST

रुद्रपुरःकोतवाली क्षेत्र के शिमला पिस्तोर से धोखाधड़ी के मामले में पंजाब पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला पर 14 लाख रुपये के चेक बाउंस का आरोप है. बताया जा रहा है कि महिला रुद्रपुर मंडी में आढ़ती का काम करती है. वहीं, पुलिस अब आरोपी महिला को लेकर पंजाब रवाना हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, महिला दंपति रुद्रपुर के मंडी में आढ़ती का काम करता है और पंजाब से सब्जियों का सप्लाई करता है. इससे पहले भी दंपति ने पंजाब से सब्जियों की खेप मंगवाई थी. जिसके एवज में उन्होंने पार्टी को 14 लाख का चेक दिया था. जिसके बाद पार्टी ने 14 लाख रुपये का चेक बैंक में लगाया, लेकिन आढ़ती के बैंक में पैसे ना होने के चलते चेक बाउंस हो गया.

ये भी पढ़ेंःलापता जवान राजेंद्र के लिए राजधानी में जुटे प्रदर्शनकारी, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं, पीड़ित ने आढ़ती दंपति के खिलाफ पंजाब पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा था. मामले में गुरुवार को पंजाब पुलिस ने कोतवाली पुलिस की मदद से आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. एसएसआई भुवन चंद्र जोशी ने बताया कि महिला पर 14 लाख के चेक बाउंस का आरोप था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details