रुद्रपुरःकोतवाली क्षेत्र के शिमला पिस्तोर से धोखाधड़ी के मामले में पंजाब पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला पर 14 लाख रुपये के चेक बाउंस का आरोप है. बताया जा रहा है कि महिला रुद्रपुर मंडी में आढ़ती का काम करती है. वहीं, पुलिस अब आरोपी महिला को लेकर पंजाब रवाना हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, महिला दंपति रुद्रपुर के मंडी में आढ़ती का काम करता है और पंजाब से सब्जियों का सप्लाई करता है. इससे पहले भी दंपति ने पंजाब से सब्जियों की खेप मंगवाई थी. जिसके एवज में उन्होंने पार्टी को 14 लाख का चेक दिया था. जिसके बाद पार्टी ने 14 लाख रुपये का चेक बैंक में लगाया, लेकिन आढ़ती के बैंक में पैसे ना होने के चलते चेक बाउंस हो गया.