उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत उपचुनाव पर प्रीतम सिंह बोले- खटीमा की तरह यहां भी हारेंगे CM धामी - रुद्रपुर ताजा समाचार टुडे

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि खटीमा की तरह चंपावत उपचुनाव में जनता कांग्रेस प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देगी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर टिप्पणी भी की. प्रीतम सिंह गुरुवार को रुद्रपुर पहुंचे थे, तभी उन्होंने ये बयान दिया है.

champawat-byelection
चंपावत उपचुनाव पर प्रीतम सिंह बोले

By

Published : May 19, 2022, 8:12 PM IST

रुद्रपुर:कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह गुरुवार को रुद्रपुर पहुंचे. यहां उन्होंने चंपावत उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस तरह से खटीमा की जनता से कांग्रेस को अपना आशीर्वाद दिया है, उसी तरह चंपावत के लोग भी कांग्रेस को ही अपना आशीर्वाद देंगे. खटीमा की तरह चंपावत उपचुनाव में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार का सामना करना पड़ेगा.

रुद्रपुर में कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात भी की. वहीं उन्होंने चंपावत उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगी. जिस तरह खटीमा की जनता से कांग्रेस को जनादेश दिया, उसी तरह चंपावत के लोग भी कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को अपना आशीर्वाद देंगे.
पढ़ें-बजट सत्र की तैयारियों में जुटी धामी सरकार, मंत्री इस दिन देंगे विधायकों के सवालों का जवाब

प्रीतम सिंह ने कि प्रदेश की जनता महंगाई से पूरी तरह त्रस्त है. महंगाई आसमान छू रही है. युवा बेरोजगार है और देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. बता दें कि चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है और 3 जून को रिजल्ट आएगा. ये चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम है. क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम खुद मैदान में है. ये चुनाव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भविष्य तय करेगा. यदि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ये चुनाव हार जाते हैं तो उन्हें सीएम की कुर्सी से भी हाथ धोना पड़ेगा. वहीं, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को टक्कर देने के लिए निर्मला गहतोड़ी को चुनाव मैदान में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details