उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज में एक कैदी की हाथ की हड्डी टूटी, जेल अधिकारियों ने साधी चुप्पी!

सितारगंज के सेंट्रल जेल में एक कैदी की हाथ की हड्डी टूट गई. सीएचसी सितारगंज में इलाज के दौरान कैदी ने डॉक्टर को बताया कि बाथरूम में गिर जाने के कारण उसकी हड्डी टूटी है. जबकि, जेल अधिकारी ने मामले में चुप्पी साधी है.

prisoner hand fractured in sitarganj
कैदी की हाथ की हड्डी टूटी

By

Published : May 19, 2022, 6:26 PM IST

Updated : May 19, 2022, 6:38 PM IST

खटीमाः सितारगंज स्थित केंद्रीय कारागार में एक कैदी का हाथ टूटने का मामला सामने आया है. जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. जिसके बाद उसे हायर सेंटर भेज दिया है. कैदी ने डॉक्टरों को बताया कि बाथरूम में गिरने के कारण उसकी हाथ की हड्डी टूटी, लेकिन मामले में केंद्रीय कारागार के अधिकारियों ने मीडिया से कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

दरअसल, आज सितारगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केंद्रीय कारागार की एंबुलेंस से एक कैदी को लाया गया. जिसको हाथ में तेज दर्द की शिकायत थी. सरकारी अस्पताल में कैदी के हाथ का एक्सरे किया गया. एक्स-रे की जांच में पाया गया कि कैदी के बाएं हाथ की हड्डी टूट चुकी है. सरकारी अस्पताल के डॉक्टर राजेश आर्य ने कैदी को प्राथमिक उपचार देने के बाद इलाज हेतु सेंटर रेफर कर दिया है.

सितारगंज में एक कैदी की हाथ की हड्डी टूटी.

ये भी पढ़ेंःसुद्धोवाला जेल में NDPS में कैद नशेड़ियों को संभालना चुनौती, महिला कैदियों के बच्चों के लिए हैं ये प्रबंध

वहीं, सीएचसी सितारगंज के डॉक्टर राजेश आर्य ने मीडिया को बताया कि आज केंद्रीय कारागार की एंबुलेंस से एक कैदी को अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया था. उसकी हाथ की हड्डी टूटी हुई थी. इसलिए उसे अच्छे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. डॉ. राजेश आर्य ने कहा कि कैदी ने उन्हें बताया कि उसके हाथ की हड्डी बाथरूम में गिरने की वजह से टूटी है, लेकिन ज्यादा जानकारी जेल अधिकारी ही दे सकते हैं.

Last Updated : May 19, 2022, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details