खटीमाः सितारगंज स्थित केंद्रीय कारागार में एक कैदी का हाथ टूटने का मामला सामने आया है. जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. जिसके बाद उसे हायर सेंटर भेज दिया है. कैदी ने डॉक्टरों को बताया कि बाथरूम में गिरने के कारण उसकी हाथ की हड्डी टूटी, लेकिन मामले में केंद्रीय कारागार के अधिकारियों ने मीडिया से कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
दरअसल, आज सितारगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केंद्रीय कारागार की एंबुलेंस से एक कैदी को लाया गया. जिसको हाथ में तेज दर्द की शिकायत थी. सरकारी अस्पताल में कैदी के हाथ का एक्सरे किया गया. एक्स-रे की जांच में पाया गया कि कैदी के बाएं हाथ की हड्डी टूट चुकी है. सरकारी अस्पताल के डॉक्टर राजेश आर्य ने कैदी को प्राथमिक उपचार देने के बाद इलाज हेतु सेंटर रेफर कर दिया है.