बाजपुर:प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी अवैध खनन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिसका जीता जागता सुबूत बाज़पुर में देखने को मिल रहा है. जहां पर पुलिस ही द्वारा जांच करने पर चार पुलिस कर्मियों की संलिप्ता सामने आई. बावजूद उसके पुलिस ने मामले की इतिश्री करते हुए इन चार पुलिस कर्मियों पर कर्रवाई के नाम पर मात्र कोतवाली में भेज कार्रवाई पर विराम लगा दिया. जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
आपको बता दें कि अवैध खनन वाहनों को निकासी में सहयोग प्रदान करने की उच्चधिकारियों को मिल रही शिकायतों के चलते पुलिस चौकी सुल्तानपुर पट्टी में तैनात चार पुलिस कर्मियों को कोतवाली बुला लिया गया है. इस दौरान 10 वाहनों को भी अवैध खनन में सीज किया गया. पिछले कुछ समय से अवैध खनन की शिकायतें सामने आ रही थी. जिसके चलते गोपनीय जांच करवाई गई.