उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी की डेंगू से मौत, नम आंखों से दी अंतिम विदाई - राममूर्ति अस्पताल

रुद्रपुर कोतवाली में तैनात मनोज की बीते कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी. जिसका इलाज जिला अस्पताल से चल रहा था. चार दिन पूर्व सिपाही की तबियत ज्यादा खराब होने के चलते उसे बरेली के राम मूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पुलिसकर्मी की डेंगू से मौत

By

Published : Oct 27, 2019, 6:38 PM IST

रुद्रपुरः प्रदेश में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिनों- दिन डेंगू के मामले बढ़ते जा रहा हैं. वहीं रुद्रपुर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की डेंगू से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित था. बरेली जिले के राममूर्ति अस्पताल में इलाज चल रहा था. वहीं, लालपुर स्थित शमशान घाट में उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

पुलिसकर्मी की डेंगू से मौत

जिला मुख्यालय रुद्रपुर कोतवाली में तैनात मनोज की बीते कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी. जिसका इलाज जिला अस्पताल से चल रहा था. चार दिन पूर्व सिपाही की तबियत ज्यादा खराब होने के चलते उसे बरेली के राम मूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंःपटाखे से तेल के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

जिसके बाद शव पहले पुलिस लाइन में लाया गया जहां पर पुलिस अधिकारियों द्वारा सिपाही को पुष्प गुच्छ भेंट कर श्रद्धांजलि दी गयी. सिपाही की अंतिम यात्रा में एसएसपी बरिंदर जीत सिंह, एसपी सिटी देवेंद्र पींचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार सीओ हिमांशू शाह ने कंधा दिया गया. बाद में शव को मृतक सिपाही के निवास ले जाया गया. जिसके बाद लालपुर स्थित शमशान घाट में उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

वहीं, एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सिपाही मनोज की कुछ दिनों से ज्यादा तबियत खराब थी. कुछ दिन पहले उसे राममूर्ति अस्पताल में भर्ती किया गया था. रविवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है. मनोज का राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया. डाक्टरों ने बताया कि मनोज की मौत डेंगू से हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details