उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बरामद

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र के बिंदुखेड़ा और अर्जुनपुर में छापेमारी कर कई सौ लीटर कच्ची शराब को कब्जे में लिया.

By

Published : Feb 23, 2020, 2:57 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 3:08 PM IST

Police
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान में टीम ने बिंदुखेड़ा क्षेत्र से साढ़े तीन सौ लीटर कच्ची शराब के साथ चार भट्टी और शराब बनाने का उपकरण सहित एक मोटरसाइकिल कब्जे में ली . इस दौरान टीम ने हजारों लीटर लहन भी नष्ट किया . पुलिस अब शराब माफियाओं का चिन्हिकरण कर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के बिंदुखेड़ा और अर्जुनपुर में अवैध कच्ची शराब का करोबार फल फूल रहा है. मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने बिंदुखेड़ा और अर्जुनपुर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो-दो कच्ची शराब बनाने वाली भट्टी बरामद की. साथ ही साढ़े तीन सौ लीटर कच्ची शराब को कब्जे में लिया. इस दौरान दोनों स्थानों पर टीम द्वारा हजारों लीटर लहन भी नष्ट किया.

ये भी पढ़ें:डीजी हेल्थ ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कोरोना वायरस को लेकर दिए निर्देश

कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली थी कि बिंदुखेड़ा में कच्ची शराब बनायी जा रही है. जिस पर टीम द्वारा छापेमारी की गयी. ताबतोड़ छापेमारी के दौरान मौके पर चार भट्टिया, साढ़े तीन सौ लीटर शराब, शराब बनाने के उपकरण और हजारों लीटर लहन को नष्ट किया गया. शराब माफियाओं को चिह्नित किया जा रहा है. जल्द ही माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 23, 2020, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details