उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीपीयू जवानों से पार्षद पति ने की बदसलूकी, पुलिस ने भेजा जेल - uttarakhand police

शुक्रवार रात के सिटी पेट्रोलिंग यूनिट नगर के गाबा चौक पर चेकिंग कर रही थी. तभी इंद्रा चौक की ओर से आ रहे एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका गया. इस वाहन में सवारियां भी बैठी हुई थी.

सीपीयू जवानों से पार्षद पति ने की बदसलूकी

By

Published : May 25, 2019, 6:48 PM IST

रुद्रपुर:जिला मुख्यालय रुद्रपुर के गाबा चौक में शुक्रवार देर रात बीजेपी नेताओं द्वारा सीपीयू संग अभद्रता करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक आरोपी बीजेपी पार्षद का पति भी है.

सीपीयू जवानों से पार्षद पति ने की बदसलूकी

पढ़ें-वन कर्मचरियों की पिटाई, वीडियो वायरल, चार गिरफ्तार

बता दें कि शुक्रवार रात के सिटी पेट्रोलिंग यूनिट नगर के गाबा चौक पर चेकिंग कर रही थी. तभी इंद्रा चौक की ओर से आ रहे एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका गया. इस वाहन में सवारियां भी बैठी हुई थी. जब सीपीयू दरोगा ने वाहन चालक से गाड़ी के कागजात मांगें तो वाहन मालिक पार्षद पति नितिन अनेजा को फ़ोन कर दिया और कुछ देर बाद पार्षद पति ने मौके पर पहुंचकर सीपीयू जवान से बदसलूकी शुरू कर दी. इतने में नितिन अनेजा अपने एक साथी बिलासपुर निवासी लवदीप सिंह को फोन कर मौके पर बुलाकर सीपीयू जवानों संग हाथापाई करने लगा.

वहीं, इस हाथापाई में सीपीयू दरोगा राजेश बिष्ट व कांस्टेबल मनमोहन पटवाल को चोटें आई है. इस दौरान आरोपियों ने सीपीयू जवानों को दिया कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया और उनकी वर्दी भी फाड़ दी है. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंची. लेकिन तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद सीपीयू की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर, पार्षद पति और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए. उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ सीपीयू की तहरीर पर कार्रवाई की गई है. आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details