खटीमाःसड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम लगातार ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. आज भी पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान ईटों की ओवरलोडिंग में दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज किया.
उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में पुलिस ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. आज पुलिस टीम ने ईटों से भरी दो ओवरलोडेड ट्रैक्टर-ट्रालिओं को सीज किया. खटीमा पुलिस को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि यूपी से ईटों से भरे ओवरलोडेड वाहन खटीमा पहुंच रहे हैं. जिस पर आज कार्रवाई की गई.