गदरपुर:गूलरभोज में 5 साल की बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस टीम ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं, मामले में दोनों अपहरणकर्ताओं को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, गदरपुर के गूलरभोज में स्कूल जा रही 5 साल की बच्ची का बाइक सवार दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. मामले की सूचना पर पुलिस टीम ने एक्शन लेते हुए एक टीम का गठन किया और आरोपियों की धरपकड़ शुरू की.