उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने एक घर से बरामद किए 40 कछुए, एक आरोपी गिरफ्तार - गदरपुर में 40 कछुए बरामद

पुलिस को काफी समय से कछुए तस्करी की सूचना मिल रही थी. जिसके आधार पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी के घर पर छापा मारा.

gadarpur
कछुए

By

Published : Dec 25, 2019, 11:26 PM IST

गदरपुर: दिनेशपुर पुलिस ने काली नगर इलाके में कछुओं की तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 40 कछुए बरामद हुए है. सभी कछुओं को वन विभाग की मदद से जंगल में छोड़ दिया गया है.

दिनेशपुर थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि काली नगर इलाके में एक व्यक्ति ने तस्करी के लिए अपने घर में कछुए छिपा रखे हैं. पुलिस ने सूचना के आधार आरोपी घर में छापा मारा तो वहां से 40 कछुए बरामद हुए. इसके बाद पुलिस आरोपी को कछुओं के साथ थाने ले आई.

पढ़ें- अब देहरादून के चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, पहले इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का हुआ उद्घाटन

जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को पुलिस ने सभी कछुए सुपुर्द किये. वहीं, आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details