काशीपुर: नागरिकता संशोधन कानून के मद्देनजर देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. साथ ही पुलिस प्रशासन इन मामलों में लगातार सतर्कता बनाए हुए है. दिन में होने वाले विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ ने खुद मोर्चा संभालते हुए संयुक्त रूप से शहर भर में गश्त की.
काशीपुर में शनिवार को दिन में होने वाले विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ ने मोर्चा संभालते हुए संयुक्त रूप से शहर भर में गश्त की. बता दें कि काशीपुर में नागरिकता कानून के विरोध मे विभिन्न संगठनों के द्वारा कोतवाली में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था. इसके बाद प्रशासन के साथ एक बैठक का भी आयोजन किया गया था, जिसमें बीते शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते शुक्रवार के दिन विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद ये कार्यक्रम को आयोजित किए जाने को लेकर एक राय बनी थी.