उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CAA के विरोध को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, संदिग्धों पर पैनी नजर

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार सतर्कता बनाए हुए है. ऐसे में अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ ने संयुक्त रूप से देररात पूरे शहर की गश्त की.

police action
पुलिस प्रशासन सतर्क

By

Published : Dec 22, 2019, 11:37 AM IST

Updated : Dec 22, 2019, 3:53 PM IST

काशीपुर: नागरिकता संशोधन कानून के मद्देनजर देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. साथ ही पुलिस प्रशासन इन मामलों में लगातार सतर्कता बनाए हुए है. दिन में होने वाले विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ ने खुद मोर्चा संभालते हुए संयुक्त रूप से शहर भर में गश्त की.

पुलिस प्रशासन सतर्क

काशीपुर में शनिवार को दिन में होने वाले विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ ने मोर्चा संभालते हुए संयुक्त रूप से शहर भर में गश्त की. बता दें कि काशीपुर में नागरिकता कानून के विरोध मे विभिन्न संगठनों के द्वारा कोतवाली में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था. इसके बाद प्रशासन के साथ एक बैठक का भी आयोजन किया गया था, जिसमें बीते शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते शुक्रवार के दिन विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद ये कार्यक्रम को आयोजित किए जाने को लेकर एक राय बनी थी.

ये भी पढ़ें:विधायक कर्णवाल ने चैंपियन पर कसा तंज, कहा- 11 दिन बाद होंगे सलाखों के पीछे

काशीपुर के मोहल्ला अली खान स्थित कर्बला मैदान में आयोजित होने वाले विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम पर स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड पर है. रात्रि में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र और सीओ मनोज ठाकुर ने संयुक्त रूप से बाइकों से शहरभर में गश्त करते हुए कर्बला मैदान तक कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया. इस दौरान उनके साथ कोतवाल चंद्र मोहन सिंह और एसएसआई विनोद जोशी मौजूद रहे. इस दौरान एएसपी ने बताया कि अन्य दिनों के मुकाबले रात्रि में पुलिस की अतिरिक्त गश्त रहेगी. साथ ही पुलिस के अन्य पेट्रोलिंग वाहन भी नजर रखेंगे.

Last Updated : Dec 22, 2019, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details