रुद्रपुरःबीती देर शाम रुद्रपुर में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. पुलिस ने दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने के बाद उन्हें लाने वाले ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक चालक के खिलाफ पर 307 का मुकदमा दर्ज किया है. उसे आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है.
बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रक, कैंटर समेत कमर्शियल वाहनों में सवारियां लाने की शिकायत पर पुलिस सख्त हो गई है. एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने रुद्रपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अन्य राज्यों से उत्तराखंड सीमा में लाने वाले ड्राइवर के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए थे. दारोगा मुकेश मिश्रा ने रुद्रपुर कोतवाली में ट्रक चालक विवेक यादव के खिलाफ 307, 188, 269, 270 IPC समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज कराए हैं.