रुद्रपुरःपंतनगर थाना क्षेत्र में मोहित कुमार आत्महत्या (Mohit Suicide Case) मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोप है कि उसकी पत्नी और ससुरालियों ने मोहित पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया था. जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है. अब कोर्ट के आदेश पर थाना पंतनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बता दें कि पंतनगर के मस्जिद कॉलोनी निवासी एक महिला मायावती ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें महिला ने बताया था कि उसके बेटे मोहित कुमार ने साल 2017 में किच्छा की राबिया से कोर्ट मैरिज की थी. साल 2018 में उनका एक बेटा भी पैदा हुआ. जिसके बाद राबिया उसे (मोहित) को घर जमाई बनकर रहने का दबाव बनाने लगी. जिसके बाद मोहित पत्नी राबिया और बेटा रौनक को लेकर पंतनगर में ही सरकारी आवास में रहने लगा.
वहीं, राबिया और उसके दोनों भाई रिजवान, फैजान समेत माता-पिता ने मोहित को धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया. करीब 3 सालों तक उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे. इस दौरान 29 मार्च 2021 को राबिया बिना बताए अपने बेटे रौनक को लेकर घर से लापता हो गई और अपना फोन भी बंद कर लिया. जिसके बाद मोहित ने थाना पंतनगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जब पुलिस ने छानबीन की तो राबिया बेटा समेत किच्छा में मिली.
ये भी पढ़ेंःहरकी पैड़ी घाट पर स्नान कर रही लड़कियों की फोटो खींच रहा था युवक, हो गई जमकर पिटाई
कई बार मोहित अपनी पत्नी और बच्चे से मिलने के लिए किच्छा गया, लेकिन हर बार राबिया ने मोहित से मुस्लिम बनने की शर्त (Conversion in Rudrapur) रखी. आरोप है कि इस दौरान राबिया ने तलाक देकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी. वहीं, पत्नी और ससुरालियों की मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर 30 अप्रैल 2021 को मोहित ने आत्महत्या कर ली.
वहीं, मोहित की मां मायावती ने 21 मई 2021 को थाना पंतनगर में लिखित शिकायत दी, लेकिन मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई. अब आरोपी मोहित की मां मायावती को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. जिसके बाद महिला ने कोर्ट की शरण ली. वहीं, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.