रुद्रपुर: उधम सिंह नगर में पुलिस ने बीती 24 अक्टूबर की रात मोबाइल शॉप की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चादर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गैंग चोरी के माल को नेपाल में ठिकाने लगाता था. तीनों आरोपियों से चोरी के 20 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं, जबकि गैंग के सरगना सहित अन्य 6 लोग अभी भी फरार हैं. इस गैंग की तलाश गुजरात, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली और झारखंड राज्यों की पुलिस कई सालों से कर रही थी.
दीपावली से ठीक तीन दिन पहले रुद्रपुर बाजार स्थित मोबाइल के शोरूम में चादर गैंग ने 40 लाख के मोबाइलों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके एक महीने बाद पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को 20 मोबाइल के साथ पकड़ा है. तीनों आरोपियों को गुड़गांव और हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रुद्रपुर में मोबाइल शोरूम में उनकी गैंग ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें 9 लोग शामिल थे. चोरी के मोबाइल को नेपाल में खपाया गया है. पुलिस के मुताबिक, चोरी के खुलासे के लिए 6 टीम गठित की गई थी, जिसमें से एक टीम अभी भी फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है. चादर गैंग अब तक 7 राज्यों में इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है.
बिहार के रहने वाले हैं सभी सदस्य
एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि गैंग के सदस्य मूल रूप से घोड़ासहन जिला चंपारण बिहार के रहने वाले हैं. एक गिरोह में 7 से 10 सदस्य शामिल रहते हैं. गिरोह जब वारदात को अंजाम देने के लिए निकलता है तो दो गुटों में बंट जाता है. रुम से निकलने से पहले वो अपने मोबाइल को अपने घरों पर ही छोड़ देते हैं.