उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सात राज्यों की पुलिस को थी इन शातिरों की तलाश, कोड वर्ड का इस्तेमाल कर देते थे घटना को अंजाम - उधम सिंह नगर में अपराध

उधम सिंह नगर जिले की पुलिस ने ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसके पीछे गुजरात, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, झारखंड की पुलिस कई सालों से पड़ी हुई थी.

पुलिस ने चादर गैंग के 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Nov 25, 2019, 6:58 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 8:18 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर में पुलिस ने बीती 24 अक्टूबर की रात मोबाइल शॉप की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चादर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गैंग चोरी के माल को नेपाल में ठिकाने लगाता था. तीनों आरोपियों से चोरी के 20 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं, जबकि गैंग के सरगना सहित अन्य 6 लोग अभी भी फरार हैं. इस गैंग की तलाश गुजरात, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली और झारखंड राज्यों की पुलिस कई सालों से कर रही थी.

पुलिस ने चादर गैंग के 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार.

दीपावली से ठीक तीन दिन पहले रुद्रपुर बाजार स्थित मोबाइल के शोरूम में चादर गैंग ने 40 लाख के मोबाइलों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके एक महीने बाद पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को 20 मोबाइल के साथ पकड़ा है. तीनों आरोपियों को गुड़गांव और हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रुद्रपुर में मोबाइल शोरूम में उनकी गैंग ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें 9 लोग शामिल थे. चोरी के मोबाइल को नेपाल में खपाया गया है. पुलिस के मुताबिक, चोरी के खुलासे के लिए 6 टीम गठित की गई थी, जिसमें से एक टीम अभी भी फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है. चादर गैंग अब तक 7 राज्यों में इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है.

बिहार के रहने वाले हैं सभी सदस्य
एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि गैंग के सदस्य मूल रूप से घोड़ासहन जिला चंपारण बिहार के रहने वाले हैं. एक गिरोह में 7 से 10 सदस्य शामिल रहते हैं. गिरोह जब वारदात को अंजाम देने के लिए निकलता है तो दो गुटों में बंट जाता है. रुम से निकलने से पहले वो अपने मोबाइल को अपने घरों पर ही छोड़ देते हैं.

गैंग को आरोपी समीर उर्फ चेलुवा, सलमान उर्फ बेलुवा और रियाज उर्फ रियाजुद्दीन चलाते हैं. तीनों ही चोरी करने से पहले गैंग के सदस्यों को 6 दिन की ट्रेनिंग भी देते हैं. इसमें पुलिस की पहचान किस तरह से की जाए, इसके बारे में बारीकी से बताया जाता है. साथ ही भाषा कोड वर्ड का इस्तेमाल भी किया जाता है.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ उपचुनाव: वोटर लिस्ट में महाराष्ट्र गवर्नर का नाम, नहीं पहुंचे वोट डालने

इस तरह के कोड वर्ड का करते हैं उपयोग

आम भाषा आरोपियों का कोड वर्ड
पुलिस मास्टर जी
पुलिस गाड़ी चक्का
चोरी करने वाला शख्स प्लेयर
चोरी करने की जगह मेला
मोबाइल घंटी
लैपटॉप किताब
माल को ले जाने वाला गधा

पकड़े गए गैंग के सदस्य में मुन्ना देवान निवासी घोड़ासहन बिहार, मो. टिमना निवासी घोड़ासहन बिहार, लालबाबू गोसाई निवासी घोड़ासहन बिहार के रहने वाले हैं. वहीं, गैंग का सरगना समीर उर्फ चेलुवा, सलमान उर्फ बेलवा, रियाज उर्फ रियाजुद्दीन सहित गैंग के सदस्य नसरुद्दीन अजय सुनार, संतोष उर्फ संतोषा फरार चल रहे हैं.

एसपी सिटी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि 24 अक्टूबर को रुद्रपुर मोबाइल शोरूम में हुई चोरी के मामले में 6 टीम गठित की गई थी, जिसमें चादर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. ये गैंग गुजरात, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, झारखंड में कई चोरियों को अंजाम दे चुका है. गैंग के सरगना सहित 6 आरोपी फरार चल रहे हैं, जल्द ही टीम द्वारा उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

Last Updated : Nov 25, 2019, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details