रुद्रपुर: बीते 25-26 सितंबर की रात में एक घर में चोरों ने धावा बोलकर एक लैपटॉप 3 मोबाइल और बैंक डॉक्यूमेंट पर हाथ साफ कर दिया था. ट्रांजिट कैंप पुलिस ने महज 24 घंटे में घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जेल भेज दिया. लेकिन तीनों आरोपी रुद्रपुर के रहने वाले हैं.
ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र से 25 व 26 सितंबर की रात में एक घर में चोरों द्वारा सेंधमारी कर घर मे रखा एक लेपटॉप, आधार कार्ड, केनरा बैंक की पास बुक तीन फोन में हाथ साफकर रफू चक्कर हो गए थे. जिसके बाद पीड़ित ने थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस को तहरीर सौंपकर न्याय की गुहार लगाई थी. मामले में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज चोरों की धरपकड़ शुरू कर दी थी. महज 24 घंटे में घर से चोरी की घटना का खुलासा कर माल के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
रुद्रपुर: पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल - चोर गिरफ्तार
घर मे चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की माल बरामद कर जेल भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, देर रात्रि गश्त के दौरान तीन आरोपी रोहित अंकित कुमार उर्फ रविंद्र पाल और सुरेश उर्फ सूरज को सिक्का उछाल के साथ चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया है. तीनों आरोपी कृष्णा कॉलोनी के रहने वाले हैं. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें :कोरोना संक्रमित चार कैदी फरार, पुलिस-प्रशासन के फूले हाथ-पैर
ट्रांजिट कैंप एसओ ललित मोहन जोशी ने बताया कि बीते 25-26 सिंतबर की रात में एक घर पर चोरी हो गयी थी. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को चोरी किये गए माल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.