नाबालिग को ब्लैकमेल करने का आरोपी पकड़ा गया काशीपुरःजसपुर में कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के सामने पेश किया. अब कोर्ट के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, होटल संचालक का चालान किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, जसपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस में एक तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को महुआड़ाबरा निवासी एलिस नाम युवक बहला फुसलाकर नादेही रोड स्थित एक होटल में ले गया और उसके साथ गलत हरकत की. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ 363/354 आईपीसी और 16/17 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, काशीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि जसपुर थाने में एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उनकी नाबालिग बेटी को एक युवक काफी समय से परेशान कर रहा है. आरोपी युवक ने उनकी बेटी की कुछ फोटो भी ली हैं, जिसके आधार पर वो उसे ब्लैकमेल कर रहा था. उसी आधार पर एक होटल पर दबिश दी गई. जहां युवक और नाबालिग लड़की मौके से पकड़े गए. जब होटल संचालक से उनकी आईडी प्रूफ मांगी गई तो उनकी ओर से कोई आईडी प्रूफ नहीं दिया गया.
बिना आईडी प्रूफ होटल में ठहराने पर होटल संचालक के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई. काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अन्य होटलों और कैफे संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है, वो नियमों का पालन करें और सीसीटीवी लगाएं. साथ ही नाबालिग को होटल या रिजॉर्ट में बैठने की अनुमति न दी जाए.
ये भी पढ़ेंःगाड़ी में लिफ्ट देकर चंडीगढ़ की महिला से बलात्कार, दोस्त का बर्थडे मनाने आई थी देहरादून