उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पार्किंग विवाद: मारपीट और फायर झोंकने वाले चार बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार, खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास - बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

रुद्रपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने पार्किंग को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट और फायरिंग झोंकने के मामले में चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से असलहे भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 24, 2023, 7:06 AM IST

Updated : Apr 24, 2023, 8:52 AM IST

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर: गाड़ी की पार्किंग को लेकर ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति के साथ मारपीट और फायरिंग झोंकने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से तीन पिस्टल, एक तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है, जिसे पुलिस खंगालने में जुटी हुई है.

गौर हो कि 22 अप्रैल को गाड़ी पार्किंग को लेकर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के जगतपुरा में प्रातेश शर्मा के साथ मारपीट और हवाई फायर करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से तीन पिस्टल और एक तमंचा सहित चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. दरसल, 22 अप्रैल की रात्रि 8 बजे जगतपुरा निवासी प्रातेश शर्मा और गगन रतनपुरिया से पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान गगन रतनपुरिया ने अपने साथियों को मौके पर बुला कर प्रातेश शर्मा के साथ गाली-गलौज व हाथापाई करते हुए तमंचा दिखा कर जान से मारने की धमकी देते हुए हवा में फायर किया.
पढ़ें-गोल्ड व्यवसाय में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, STF ने एक को किया गिरफ्तार, हांगकांग और सिंगापुर से जुड़े तार!

मामले में प्रातेश शर्मा के बेटे शुभ शर्मा द्वारा पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.जिसके बाद थाना पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी गगनदीप सिंह निवासी वीरू नगरा थाना किच्छा, जगदीश सिंह निवासी माधवपुर थाना बहेड़ी, विजय यादव निवासी गैस एजेंसी के पास थाना किच्छा, कौशल शर्मा निवासी जगतपुरा वार्ड नंबर 6 थाना ट्रांजिट कैंप को अभियुक्त गगनदीप सिंह के घर ग्राम वीरूनगला कोतवाली किच्छा से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई केस दर्ज हैं, जिसके बाद पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

Last Updated : Apr 24, 2023, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details