उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डॉक्टर से मिलने का बहाना बनाकर सड़कों पर घूम रहे लोग, वाहनों को किया जा रहा सीज

ऊधमसिंह नगर के गदरपुर में लॉकडाउन के दौरान लोग डॉक्टर से मिलने का बहाना बनाकर सड़कों पर घूमते नजर आए. इन लोगों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहनों को सीज कर दिया. पुलिस ने चेतावनी भी दी है कि जो लोग अफवाह फैलाएंगे उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.

police action in gadarpur.
बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर पुलिस की कार्रवाई.

By

Published : Mar 26, 2020, 2:08 PM IST

गदरपुर: ऊधमसिंह नगर के गदरपुर में लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए शासन-प्रशासन की तरफ से बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद गदरपुर क्षेत्र में डॉक्टर से मिलने का बहाना बनाकर लोग सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस वाहनों को सीज कर रही है.

बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर पुलिस की कार्रवाई.

कोरोना वायरस को लेकर कुछ लोग अफवाह फैलाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है. इन अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस-प्रशासन कड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजेगा.

पढ़ें:कोरोना से 'डरो'ना: चमोली में पर्याप्त खाद्यान्न भंडार, घबराने की जरूरत नहीं

कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी. वहीं, कुछ लोग लॉकडाउन के बावजूद डॉक्टरों के बहाने से बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. जिसके चलते पुलिस-प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई भी कर रहा है.

दिनेशपुर थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने बताया कि सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए वाहन सीज करने का काम किया जा रहा है. अब तक 30 वाहनों को सीज किया जा चुका है. वहीं, करीब 50 लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया. थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने कहा कि बार-बार कानून का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा सकती है. वहीं, दिनेशपुर में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति मिलने को थानाध्यक्ष ने अफवाह बताया. ऐसी अफवाह फैलाने पर उन्होंने सख्त कार्रवाई करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details