जसपुर: एक तरफ 9 नवंबर को प्रदेशभर में स्थापना दिवस की धूम रही, दूसरी ओर जसपुर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम ने सब्जी मंडी में लगी दुकानों पर अतिक्रमण हटाया. जसपुर प्रभारी कोतवाल ललित जोशी के नेतृत्व में बाजार में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की. साथ ही कई दुकानदारों के नकद चालान काटे.
गत वर्ष हाईकोर्ट द्वारा एक जनहित खचिका पर सुनाई के दौरान दशकों पुराने सब्जी बाजार को हटाकर दूसरे स्थान पर स्थापित करने के आदेश जारी किए गए थे. जिस पर अनुपालन करते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम ने बाजार से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान पुलिस टीम को बल का प्रयोग भी करना पड़ा. कई सब्जी व्यापारियों को सरकारी अस्पताल के पास स्थापित किया गया था, परन्तु एक बार फिर से कुछ दुकानदारों द्वारा सब्जी के फड़ व ठेले लगाने शुरू कर दिए थे.