उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 'नारी शक्ति' से PM मोदी प्रभावित, 12 अगस्त को महिलाओं से करेंगे संवाद - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जिस कोरोना काल में लोगों के बिजनेस ठप हो गए, उस दौर में रुद्रपुर के महिला सहायता समूह ने आठ महीने में 89 लाख रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस महिला सहायता समूह से प्रभावित हुए है. इसीलिए 12 अगस्त को इस समूह की महिलाओं से वर्चुअली संवाद करेंगे.

pm mod
PM मोदी करेंगे संवाद

By

Published : Aug 9, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 10:59 PM IST

रुद्रपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के एक महिला सहायता समूह से काफी प्रभावित हुए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 12 अगस्त को सहायता समूह की महिलाओं से वर्चुअली बात करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी महिलाओं से बेकरी ग्रोथ सेंटर के बारे में जानकारी भी लेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन में तैयारियों शुरू कर दी है.

उधमसिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में 1 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला सहायता समूह के जरिए बेकरी ग्रोथ सेंटर की शुरुआत की. महिला सहायता समूह ने एक साल के अंदर न सिर्फ 10 लाख रुपये से ज्यादा मुनाफा कमाया है, बल्कि कई महिलाओं को रोजगार भी मुहैया कराया.

उत्तराखंड की 'नारी शक्ति' से PM मोदी प्रभावित

पढ़ें- पीएम मोदी ने 9.75 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर किए ₹19,500 करोड़

8 महीने में 89 लाख से ज्यादा के बिस्किट बेचे: कोरोना काल में तमाम दिक्कतों को दर किनार करते हुए इस महिला सहायता समूह आठ महीने में मंडुए के 88 हजार बिस्किट के पैकेट तैयार किए और 89 लाख 32 हजार के बिस्किट बेचे. इससे उन्हें करीब 10 लाख रुपए का मुनाफा हुआ है.

50 लाख का ऑर्डर हाल ही में मिला: हाल में इस समूह को आइसीडीएस की ओर से 55 हजार मल्टीग्रेन बिस्किट तैयार करने का आर्डर मिला है. आइसीडीएस के लिए 11 हजार पैकेट तैयार किया जा चुका है. 11 हजार पैकेट की कीमत करीब 50 लाख 60 हजार रुपए है.

पीएम से बात करने के लिए उत्साहित महिलाएं: महिला सहायता समूह की संचालिका चंद्रमणि दास ने बताया कि जैसे ही उनको जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके समूह नारी शक्ति के काम से काफी प्रभावित हुए हैं और वह बातचीत करना चाहते है तो उनका समूह पूरी तरह झूम उठा है. उन्होंने बताया कि उनके समूह को काफी खुशी है कि उत्तराखंड में एक मात्र समूह है, जो लगातार तरक्की कर रहा है.

पढ़ें-दिल्ली छोड़ टिहरी के बंजर में चमकाई किस्मत, PM मोदी भी हुए सुशांत के कायल

एनआरएलएम एवं डीआरडीए अधिकारी हिमांशु जोशी ने बताया कि महिला सहायता समूह ने बेहतर कार्य करते हुए बेकरी ग्रोथ सेंटर को आगे बढ़ाया है. इस बेकरी के बिस्किट को आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से तीन साल के बच्चों को वितरित किया जाता है. इस समूह के काम से प्रभावित होकर 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समूह की महिलाओ के साथ संवाद करेंगे, जिसकी तैयारी की जा रही है.

30 महिलाओं को मिला रोजगार: इस महिला सहायता समूह में दो पालियों के अंदर करीब 30 महिलाए काम कर रही है. महिला सहायता समूह नारी शक्ति द्वारा बेकरी ग्रोथ सेंटर की शुरुआत अक्टूबर 2020 में की गई थी. तब बेकरी में कुल 15 महिलाओं ही काम करती थी. जैसे-जैसे काम बढ़ता गया महिलाओं के लिए भी रोजगार के अवसर खुले चले गए. अब यहां पर 30 महिलाएं काम कर रही है, वो भी दो शिफ्ट में.

यहां काम करने वाली महिलाओं को 7,500 रुपए सैलरी दी जा रही है. इसके अलावा सेंटर ने एक फूड वैन भी खरीदा है, जो पंतनगर स्थित सिडकुल में खाना बनाकर सप्लाई करता है. जल्द ही ये समूह फैक्ट्रियों में टिफिन सर्विस भी शुरू करने जा रही है.

Last Updated : Aug 9, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details