काशीपुर/गदरपुर: देश की राजधानी दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम को काशीपुर और गदरपुर में बच्चों को सीधा प्रसारण दिखाया गया. काशीपुर के उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज प्रेक्षागृह में विद्यार्थियों के साथ सूबे के शिक्षा, खेल व युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविन्द पांडेय भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने प्रसारण के दौरान बच्चों के सामने परीक्षाओं का सामना करने के तरीके बताए.
काशीपुर
शहर के उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज प्रेक्षागृह में विद्यार्थियों के साथ मंत्री अरविंद पांडे ने भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को बच्चों ने काफी गंभीरता के साथ सुना. बच्चों के साथ काशीपुर के कई स्कूली शिक्षक और शिक्षिकाएं भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
प्रधानमंत्री ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी, बच्चों में परीक्षा को लेकर डिप्रेशन, अभिभावकों का बच्चों पर अधिक अंक लाने का दबाव जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की. बता दें कि पीएम मोदी का छात्रों के साथ बोर्ड परीक्षाओं के पहले संवाद का ये तीसरा साल है.
वहीं, कार्यक्रम के बाद बच्चों ने कहा कि आज ये सीखने को मिला कि हमें अपने लक्ष्य या करियर का फैसला दबाव में आकर नहीं करना चाहिए. निर्णय हमें अपनी क्षमता के आधार पर करना चाहिए. इसके साथ ही अपने आस-पास के लोगों का भी मार्गदर्शन लेना चाहिए. कार्यक्रम देख बच्चे काफी उत्साहित नजर आए.