खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में पीलीभीत रोड (Khatima Pilibhit Road) पर मुड़ेली चौराहे से रेलवे क्रॉसिंग की तरफ जा रहा मार्ग खस्ताहाल है. ये मार्ग आए दिन हादसों को दावत दे रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शासन प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिस कारण स्थानीय लोगों का घर से निकला दूभर हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने मार्ग को जल्द दुरुस्त (Khatima Mudeli peoples problem) किए जाने की मांग की है, मांग पूरी ना होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है.
खटीमा में खस्ताहाल मार्ग हादसों को दे रहा दावत, जिम्मेदार अधिकारी दे रहे ये दलील
खटीमा में पीलीभीत रोड पर मुड़ेली चौराहे से रेलवे क्रॉसिंग की तरफ जा रहा मार्ग जर्जर है. वहीं स्थानीय लोगों ने मार्ग को जल्द दुरुस्त किए जाने की मांग की है. लोगों ने मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
स्थानीय ग्रामीण महेंद्र मौर्या ने बताया कि करीब तीन साल से मार्ग खस्ताहाल (Khatima Pilibhit Road Bad Condition) है. रोड पर बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाता है, जो हादसों को दावत दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि मार्ग पर पूर्व में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. रोड पर जलभराव से गंदगी के कारण बीमारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है. उन्होंने आगे कहा कि शासन-प्रशासन के अधिकारियों को कई बार शिकायत करने पर इसकी मरम्मत व निर्माण की सुध नहीं ली गई. मार्ग की हालत इतनी खस्ता है कि नाली का पानी रोड पर जमा हो रहा है. ग्रामीणों ने जल्द मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की है. साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
पढ़ें-देहरादून डाटकाली मंदिर के पास टनल का कार्य पूरा, जल्द आप इतने घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली
एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि पीलीभीत राजमार्ग को मुड़ेली सहित एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाले मार्ग पर दोनों तरफ बनी हुई नालियों के चोक होने से जलभराव की स्थिति बनी रहती है. जिस कारण रोड भी टूट गई है और रोड पर गड्ढे बन गए हैं. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को जल निकासी की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया जाएगा.