रुद्रपुर: रामपुर के पास रुद्रपुर से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब गुरुवार को ट्रेन पर पथवार किया गया. पथराव से ट्रेन के कुछ कोच का कांच चटका गया था. इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को रोजाना की तरह शताब्दी एक्सप्रेस रुद्रपुर से दिल्ली जा रही थी. इस दौरान चमरौआ के पास कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पथराव करना शुरू कर दिया. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अचानक हड़कंप मच गया. यात्रियों ने तत्काल इसकी जानकारी ट्रेन में मौजूद रेलवे के स्टॉफ को दी.