उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर फेंके गए पत्थर, पुलिस जांच में जुटी - पुलिस

गुरुवार को रोजाना की तरह शताब्दी एक्सप्रेस रुद्रपुर से दिल्ली जा रही थी. इस दौरान चमरौआ के पास कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पथराव करना शुरू कर दिया. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अचानक हड़कंप मच गया

शताब्दी एक्सप्रेस पर फेंके पत्थर

By

Published : Mar 1, 2019, 3:34 AM IST

रुद्रपुर: रामपुर के पास रुद्रपुर से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब गुरुवार को ट्रेन पर पथवार किया गया. पथराव से ट्रेन के कुछ कोच का कांच चटका गया था. इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.


जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को रोजाना की तरह शताब्दी एक्सप्रेस रुद्रपुर से दिल्ली जा रही थी. इस दौरान चमरौआ के पास कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पथराव करना शुरू कर दिया. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अचानक हड़कंप मच गया. यात्रियों ने तत्काल इसकी जानकारी ट्रेन में मौजूद रेलवे के स्टॉफ को दी.


इस मामले में आरपीएफ प्रभारी आरके भारद्वाज ने बताया कि चमरौआ के पास शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है. मामले की विस्तृत रूप से जांच की जा रही है. साथ ही आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश की जा रही है.


इससे पहले भी अगस्त, सितम्बर व अक्टूबर में भी शताब्दी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं हो चुकी है. इन मामलो में तब पुलिस ने रुद्रपुर के एक युवक और बिलासपुर के दो नाबिलागों को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details