सितारगंजःलॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस शहर में चप्पे-चप्पे पर तैनात है, कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी दे रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस कर्मचारियों के सराहनीय कार्यों को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है.
वहीं, सितारगंज के वार्ड नंबर 2 में लोगों ने पुलिस टीम के ऊपर छतों से फूलों की वर्षा भी की. जबकि, कुछ लोग थाली में फूल लेकर सड़क पर आ गए. इस दौरान लोगों ने राष्ट्रगान भी गाए और कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं.