उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंजः लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों का लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत - पुलिस का सम्मान

सितारगंज के वार्ड नंबर 2 में लोगों ने पुलिसकर्मियों का राष्ट्रगान गाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

sitarganj news
पुलिस का सम्मान

By

Published : Apr 16, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 3:48 PM IST

सितारगंजःलॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस शहर में चप्पे-चप्पे पर तैनात है, कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी दे रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस कर्मचारियों के सराहनीय कार्यों को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है.

पुलिसकर्मियों का लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत.

वहीं, सितारगंज के वार्ड नंबर 2 में लोगों ने पुलिस टीम के ऊपर छतों से फूलों की वर्षा भी की. जबकि, कुछ लोग थाली में फूल लेकर सड़क पर आ गए. इस दौरान लोगों ने राष्ट्रगान भी गाए और कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं.

ये भी पढ़ेंःकोरोना वॉरियर्स ने एक-दूसरे का फूल मालाओं से किया स्वागत, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा ख्याल

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपना घर छोड़कर देश वासियों की सुरक्षा में तैनात हैं. पुलिस के इस कार्य और लॉकडॉउन का सफलतापूर्वक पालन कराने के लिए उनके ऊपर पुष्प वर्षा की और नारे भी लगाए.

Last Updated : Apr 16, 2020, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details