खटीमा: राज्य सरकार द्वारा लागू किए गये विकास प्राधिकरण के खिलाफ आम जनता का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. आज उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा में आम जनता ने तहसील परिसर में विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांग का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.
लोगों ने की विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग. सीमांत तहसील खटीमा में गुरुवार लोगों ने तहसील परिसर में 'विकास प्राधिकरण समाप्त करो' की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. आक्रोशित जनता का कहना है कि राज्य सरकार ने जनता के फायदे के लिए विकास प्राधिकरण को लागू किया था. लेकिन इससे आम जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है. जब भी कोई व्यक्ति मकान बनाना शुरू करता है तो विकास प्राधिकरण के कर्मचारी आकर परेशान करना शुरू कर देते हैं.
लोगों का कहना है कि प्राधिकरण के इतने नियम लागू कर दिए जाते हैं कि वह मकान बनाने की जगह प्राधिकरण के चक्कर लगाना शुरू कर देता है. वही खटीमा, सितारगंज व बाजपुर में अधिकांश भूमि जनजाति की है, जिसकी सामान्य जाति के व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री नहीं हो सकती है.
टनकपुर में दो दिवसीय समस्या निराकरण शिविर का समापन. पढ़ें- देहरादून पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र सरकार ने नहीं दिया चार्टर प्लेन
इसलिए प्राधिकरण के नियम आम जनता के लिए पालन करना नामुमकिन है. इसलिए उनकी सरकार से मांग है की तत्काल विकास प्राधिकरण को समाप्त किया जाए. विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन में मौजूद सभी लोगों ने एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट को अपनी मांग का ज्ञापन भी सौंपा.
टनकपुर में दो दिवसीय समस्या निराकरण शिविर का समापन
वहीं, चंपावत जनपद की नगर पालिका टनकपुर सभागार में दो दिवसीय समस्या निराकरण शिविर का सफलता पूर्ण समापन हो गया. इस कैंप में स्वच्छ भारत मिशन 2021 के अंतर्गत खुले में शौच मुक्त करने के उद्देश्य से बनाए गए व्यक्तिगत शौचालयों की प्रोत्साहन राशि के वितरण में जनता को आ रही समस्याओं के निस्तारण और पीएम स्वरोजगार निधि योजना का लाभ लघु व्यवसाय करने वाले लाभार्थियों को दिलाए जाने के लिए दो दिवसीय कैंप का आयोजन नगर पालिका टनकपुर द्वारा आयोजन किया गया था.
पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने बताया कि कैंप में आने वाली जनता की समस्याओं का तत्काल निस्तारण मौके पर निराकरण किया गया है. कैंप का लाभ टनकपुर पालिका क्षेत्र के सैकड़ों लाभार्थियों ने लिया है. इस शिविर में सिटी मैनेजर महेश चौहान द्वारा पालिका बोर्ड को स्वच्छ भारत योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.