उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रिहायशी कॉलोनी में प्रस्तावित वेंडिंग जोन का विरोध, लोगों को सता रहा ये डर - सितारंगज वेंडिंग जोन को शिफ्ट करने की मांग

सितारगंज के सुप्रिया कॉलोनी वासियों ने प्रस्तावित वेंडिंग जोन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्थानीय लोग वेंडिंग जोन को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग पर अड़ गए हैं.

sitarganj news
वेंडिंग जोन

By

Published : Mar 30, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 6:21 PM IST

सितारगंजः उधम सिंह नगर के सितारगंज में प्रस्तावित वेंडिंग जोन का विरोध तेज हो गया है. सुप्रिया कॉलोनी वासियों ने वेंडिंग जोन को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय और नगर पालिका के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. कॉलोनी वासियों का कहना है प्रस्तावित वेंडिंग जोन को रद्द या हटाया नहीं गया तो प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

वेंडिंग जोन का विरोध.

सुप्रिया कॉलोनी वासियों का कहना है कि रिहायशी कॉलोनी में महंगे प्लॉट खरीदकर घर बनाए जा रहे हैं. जिसमें बताया जा रहा है कि कॉलोनी साफ और सुरक्षित होगी. साथ ही महिलाएं और बच्चे कॉलोनी के अंदर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन का यह कदम भय मुक्त नहीं बल्कि, भय युक्त का माहौल बनाने का कारण बन सकता है. जिसका सुप्रिया वेलफेयर सोसाइटी पुरजोर विरोध करती है.

ये भी पढ़ेंःकिरायेदार की बेटी पर फायरिंग करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तलाश जारी

उनका कहना है कि कॉलोनी का मुख्य मार्ग 17 फीट का है. ऐसे में कॉलोनी वासियों के वाहन दूर की बात पैदल चलना भी दूभर हो जाएगा. साथ ही कहा कि कॉलोनी के अंदर बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ जाएगी. जिससे महिलाएं और बच्चे डर के माहौल में जीने को मजबूर हो जाएंगे. ऐसे में उनकी मांग है कि प्रस्तावित वेंडिंग जोन को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए.

Last Updated : Mar 30, 2021, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details