सितारगंजः उधम सिंह नगर के सितारगंज में प्रस्तावित वेंडिंग जोन का विरोध तेज हो गया है. सुप्रिया कॉलोनी वासियों ने वेंडिंग जोन को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय और नगर पालिका के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. कॉलोनी वासियों का कहना है प्रस्तावित वेंडिंग जोन को रद्द या हटाया नहीं गया तो प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.
सुप्रिया कॉलोनी वासियों का कहना है कि रिहायशी कॉलोनी में महंगे प्लॉट खरीदकर घर बनाए जा रहे हैं. जिसमें बताया जा रहा है कि कॉलोनी साफ और सुरक्षित होगी. साथ ही महिलाएं और बच्चे कॉलोनी के अंदर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन का यह कदम भय मुक्त नहीं बल्कि, भय युक्त का माहौल बनाने का कारण बन सकता है. जिसका सुप्रिया वेलफेयर सोसाइटी पुरजोर विरोध करती है.