उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: यूपी बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती, इन गुप्त रास्तों से हो रही घुसपैठ

ऊधम सिंह नगर जिले में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद काशीपुर पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि लोग यूपी बॉर्डर से गुप्त रास्तों से उत्तराखंड में घुस रहे हैं.

काशीपुर
काशीपुर

By

Published : May 21, 2020, 4:06 PM IST

काशीपुर:उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस यूपी बॉर्डर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रख रही है. हालांकि यूपी बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती के बावजूद कुछ लोग गुप्त रास्तों से उत्तराखंड आ रहे हैं. इन रास्तों से आवाजाही रोकने के लिये पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.

काशीपुर में गुप्त रास्तों से हो रही घुसपैठ.

बीते दिनों काशीपुर में कई ऐसे लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिन्होंने अवैध तरीके से ऊधम सिंह नगर जिले की सीमा में प्रवेश किया था. इसके बाद काशीपुर पुलिस ने गुप्त या कहें चोर रास्तों पर भी नजर रखनी शुरू कर दी थी. हालांकि इसके पीछे बड़ी वजह यूपी पुलिस है. क्योंकि पुलिस ऐसे लोगों को नहीं रोक पा रही है. वहीं उत्तराखंड बॉर्डर पर सख्ती के बावजूद भी कुछ लोग पुलिस की आंखों में धूल झोंककर काशीपुर आ रहे हैं.

पढ़ें-15 जून से पहले हो सकते हैं उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम, मंथन में जुटा महकमा

वैसे काशीपुर पुलिस ने ऐसे कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, जो चोर रास्ते से उत्तराखंड की सीमा में घुसे थे. पुलिस ने ऐसे लोगों की गाड़ियों का चालान काटकर उन्हें वापस भेजा है, और कुछ की तो गाड़ियों भी सीज कर दी गई हैं.

इस बारे में जब सीओ काशीपुर मनोज ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है. लेकिन कुछ लोग चोर रास्तों से चले आ रहे हैं जिस पर रोक लगाने के लिए चालान किए जा रहे हैं और वाहनों को सीज किया जा रहा है. इसके बाद उन्हें वापस भेजा जा रहा है. किसी भी व्यक्ति को बिना परमिशन के उत्तराखंड की सीमा में नहीं आने दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details