उधम सिंह नगरः लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सियासत गर्मा गई हैं. साथ ही तमाम पार्टियों नेजीत हासिल करने के लिये एड़ी- चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में उप्र की क्षेत्रीय पार्टी पीस पार्टी ने उत्तराखंड में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषषा की है. पार्टी राज्य में तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
राज्य में तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी पीस पार्टी, बेरोजगारी को बनाएगी मुद्दा - हरिद्वार लोकसभा सीट
पीस पार्टी की हुई एक सभा में उत्तराखंड की तीन लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारने घोषणा की गई. हरिद्वार लोकसभा सीट पर गठबंधन कर चुनाव मैदान में पार्टी उतरेगी.
रविवार को बाजपुर में पीस पार्टी की हुई.सभा में उत्तराखंड की तीन लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारने घोषणा की गई. हरिद्वार लोकसभा सीट पर गठबंधन कर चुनाव मैदान में पार्टी उतरेगी. पीस पार्टी की सभा में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष चैतन्य यादव ने पत्रकारों से रुबरू होते हुए कहा कि उनकी पार्टी उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटो में से तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी, जबकि हरिद्वार लोकसभा सीट पर गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरेंगे.
उत्तराखंड में पार्टी टिहरी, हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि वह कि आजकल बीजेपी सरकार में गाय को इंसान से ज्यादा कीमत समझा जा रहा है और इंसानों की कोई कदर नहीं है. साथ ही कहा कि इस चुनाव में बेरोजगारी का मुद्दा खास रहेगा.