उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों में आक्रोश, एसडीएम का किया घेराव - न्यूज

खटीमा विकासखंड में प्राइवेट स्कूलों में हाई कोर्ट और सरकार के आदेशों का मखौल उड़ाया जा रहा है. सरकारी आदेशों के विरुद्ध जाकर यहां एनसीईआरटी के कोर्स की पुस्तकों की जगह अन्य प्रकाशकों की महंगी पुस्तकें पाठ्यक्रम में अनिवार्य कर दी गई हैं.

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी.

By

Published : May 7, 2019, 5:13 PM IST

उधम सिंह नगर:नैनीताल हाई कोर्ट और सरकार के आदेशों के बावजूद खटीमा विकासखंड क्षेत्र में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी जारी है. अभिभावकों को एनसीईआरटी की पुस्तकों की जगह अन्य प्रकाशकों की महंगी किताबें खरीदने के लिए स्कूलों द्वारा विवश किया जा रहा है. ऐसे में नाराज अभिभावकों ने मंगलवार को एसडीएम का घेराव किया. जहां अभिभावकों ने उपजिलाधिकारी से संबंधित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों में आक्रोश.
खटीमा विकासखंड में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी जारी है. यहां स्कूलों द्वारा हाई कोर्ट और सरकार के आदेशों का मखौल उड़ाया जा रहा है. सरकारी आदेशों के विरुद्ध जाकर यहां एनसीईआरटी के कोर्स की पुस्तकों की जगह अन्य प्रकाशकों की महंगी पुस्तकें पाठ्यक्रम में अनिवार्य कर दी गई हैं. लिहाजा, मंगलवार को प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों और समाजसेवियों ने एसडीएम खटीमा का घेराव किया.

अभिभावकों ने एसडीएम से मांग की है कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा जो महंगी पुस्तकें उनसे मंगवायी गई हैं, उन पुस्तकों के पैसे उन्हें स्कूल द्वारा वापस दिलवाए जाए. साथ ही इन स्कूलों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करवाया जाए. वहीं, इस मामले में एसडीएम निर्मला बिष्ट का कहना है कि जल्द ही सभी प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों की एक मीटिंग बुलाकर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details