उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ओलंपिक में जाने से पहले पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज का सम्मान, MLA ने भेंट की तलवार - ओलंपिक गेम्स में जाने से पहले पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज का सम्मान

ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) में प्रतिभाग करने जा रहे अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार (Manoj Sarkar) का रुद्रपुर में सम्मान किया गया. कार्यक्रम में विधायक राजकुमार ठुकराल (Rajukmar Thukral) द्वारा उन्हें तलवार भेंट की गई. फिलहाल मनोज लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं.

Rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Jul 19, 2021, 5:27 PM IST

रुद्रपुरः ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) में प्रतिभाग करने से पहले अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार (Manoj Sarkar) लखनऊ के लिए रवाना हुए. जिसके मद्देनजर रुद्रपुर में उनकी हौसला अफजाई के लिए एक कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम में विधायक राजकुमार ठुकराल (Rajukmar Thukral) द्वारा उन्हें तलवार भेंट की गई. साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.

अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार को टोक्यो (Tokyo) में होने वाले ओलंपिक गेम्स में प्रतिभाग करने का मौका मिला है. वहीं सोमवार को उनके लिए रुद्रपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल और कुमाऊं विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी नागेंद्र शर्मा के नेतृत्व में मनोज सरकार का सम्मान किया गया.

ओलंपिक में जाने से पहले सम्मान

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में तापसी पन्नू की 'हसीन दिलरूबा' पर हंगामा, गंगा घाट पर शराब पीते दिखाए गए हैं कलाकार

समारोह में कोरोना वायरस नियमों का पालन करते हुए विधायक ठुकराल ने उन्हें तलवार तथा नागेंद्र शर्मा ने उन्हें बुके भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विधायक ठुकराल ने कहा कि यह रुद्रपुर के लिए ही नहीं बल्कि, उत्तराखंड के लिए भी गौरव का पल है. वहीं खिलाड़ी मनोज सरकार ने कहा कि उनकी प्रतियोगिता 1 सितंबर से शुरू होगी. इससे पहले वह लखनऊ में ट्रेनिंग करेंगे. उन्होंने कहा कि ओलंपिक गेम्स में वह हरसंभव गोल्ड मेडल जीतने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details