रुद्रपुर:पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की टीम को एक और सफलता हाथ लगी है. टीम ने 12 साल के अथक प्रयास के बाद दलहन में मसूर की नई प्रजाति पंत मसूर 12 इजाद की है. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह प्रजाति गेरूई, उकठा रोग एवं फली छेदक कीटों के लिए अवरोधी है. उत्तराखंड सरकार ने इसे रिलीज कर दिया है. हालांकि भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में इसका प्रस्ताव भेजा गया है, ताकि इसका नोटिफिकेशन हो सके और मसूर का उत्पादन देश के किसान कर सके.
प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा व विभिन्न आवश्यक पोषक तत्व से भरपूर मसूर की एक और प्रजाति को विकसित करने में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की टीम को सफलता हाथ लगी है. टीम इस प्रजाति पर पिछले 12 सालों से काम कर रही है. वैज्ञानिकों की टीम ने पंत मसूर 12 की इस प्रजाति को पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में उगाने के बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा इसे रिलीज कर दिया है. वैज्ञानिकों का दावा है की इस प्रजाति में अब तक किसी भी तरह की बीमारी देखने को नहीं मिली है. फसल अनुसंधान केंद्र पंतनगर के वैज्ञानिकों की मानें तो पंत मसूर 12 की फसल 120 से 125 दिन में पक कर तैयार हो जाती है. साथ ही मसूर की अन्य वैरायटी से इसकी उत्पादन क्षमता 15 से 20 प्रतिशत अधिक देखा गया है.
पढ़ें-बंगाल का कागजी नींबू उत्तराखंडी किसानों को बनाएगा आत्मनिर्भर, सालभर देता है फल