रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली क्षेत्र में देर शाम एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान मो. अरमान निवासी बरेली के रूप में हुई है. जो हल्द्वानी में इलैक्ट्रिशियन का काम करता था.
ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत
किच्छा कोतवाली क्षेत्र में युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मचा हुआ है.
ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
बता दें कि देर रात मो. अरमान लालकुंआ-बहेड़ी ट्रेन से अपने घर जा रहा था. इस बीच अचानक उसका पैर फिसल गया और वो ट्रैन से नीचे जा गिरा. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त मो. अरमान के रूप में हुई है, जो हल्द्वानी में इलैक्ट्रिशियन का काम करता था. वहीं, घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. शव का पंचनामा भरक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.