खटीमा: किसानों और कच्चे आढ़तियों के बीच धान खरीद को लेकर रोज-रोज हो रहे विवाद का आज सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा, आरएफसी कुमाऊं, स्थानीय प्रशासन व किसानों के बीच कई दौर की वार्ता के बाद निपटारा हो गया. धान की खरीद पूर्व निर्धारित मानकों के आधार पर ही होगी. कच्चे आढ़ती मंडी समिति में बोली लगाकर 85 ट्रॉली धान की रोज खरीदारी करेंगे.
उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में कल रात से किसानों और कच्चे आढ़तियों के बीच धान खरीद को लेकर उपजे विवाद से नाराज किसानों ने आज सवेरे धरना प्रदर्शन किया. सुबह से सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा के साथ स्थानीय प्रशासन और आरएफसी कुमाऊं ने किसानों और कच्चे आढ़तियों के बीच वार्ता कराई.